कोरोना काल में दवा बिक्री को लेकर जारी अधिसूचना को रद्द करे सरकार
भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत लाल ठाकुर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी अधिसूचना जीएसआर 220 (ई) को रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि डिजिटल प्लेटफार्म बिना वैध..
भागलपुर, वरीय संवाददाता कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दवा बिक्री को लेकर जारी अधिसूचना जीएसआर 220 (ई) को भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव प्रशांत लाल ठाकुर ने रद्द किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये अधिसूचना कोरोना काल में स्थानीय दवा विक्रेताओं को इमरजेंसी के आधार पर स्थानीय दवा दुकानदारों को घर-घर दवा पहुंचाने की सुविधा देने के लिहाज से जारी की गई थी। लेकिन मौजूदा काल में कई डिजिटल प्लेटफार्म इस अधिसूचना का दुरुपयोग कर बिना किसी वैध प्रिस्क्रिप्शन के घर-घर दवाई पहुंचा रहे हैं। जो रोगाणुरोधी प्रतिरोध, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और स्वचिकित्सा जैसी समस्याओं को जन्म दे सकती है। ऑनलाइन दवा बेच रहे प्लेटफार्म का ध्यान केवल उनके अपने मुनाफे पर है। यदि इस अधिसूचना पर रोक नहीं लगती है तो ये ऑनलाइन कारोबार जनता की सेहत के लिए खतरे का सबब बन सकता है। ऐसे में इस अधिसूचना को रद्द कर दवाओं की बिक्री और वितरण के लिए प्रिस्क्रिप्शन और अन्य नियामक प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराया जाय.